Most runs in Intl Cricket since 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अलग ही जोन में नजर आते हैं और उन्होंने ठान लिया है कि वो अपनी बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजों की क्लास लगाएंगे ही लगाएंगे। रोहित अपने इस इरादे में सफल भी रहे हैं और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी से भारतीय टीम को तेज शुरुआत भी मिल रही है।
बात चाहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की करें या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की या फिर उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की। रोहित हर जगह एक ही एटीट्यूट के साथ खेलते नजर आए और इसके दम पर वो अन्य भारतीय बल्लेबाजों के मुकाबले ज्यादा सफल भी रहे। अब रोहित शर्मा बतौर ओपनर टीम के लिए इतने सफल रहे हैं तो शुभमन गिल भी उनसे पीछे नहीं हैं, बल्कि जब बात 2023 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की हो तो गिल यहां पर रोहित शर्मा से बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित से आगे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल के लिए पिछली कुछ सीरीज ज्यादा अच्छी नहीं रही है, लेकिन 2023 से लेकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 2023 से लेकर अब तक गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 2975 रन बनाए हैं और इससे साफ पता लग जाता है कि उन्होंने किस अंदाज में बल्लेबाजी की है। वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जो 2790 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस हैं जिन्होंने इस अवधी में 2724 रन 78 पारियों में बनाए हैं जबकि चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 51 पारियों में 2344 रन जड़े हैं। पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल मौजूद हैं जिन्होंने 68 इनिंग में 2339 रन बनाए हैं तो वहीं ट्रेविस हेड भी इस लिस्ट में 61 पारियों में 2257 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं। सातवें नंबर पर श्रीलंका के ही पथुम निसांका हैं जिन्होंने 56 पारियों में 2152 रन बनाए हैं।
2023 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
2975 रन – शुभमन गिल (74 पारी)
2790 रन – रोहित शर्मा (64 पारी)
2724 रन – कुसल मेंडिस (78 पारी)
2344 रन – विराट कोहली (51 पारी)
2339 रन – डेरिल मिशेल (68 पारी)
2257 रन – ट्रेविस हेड (61 पारी)
2152 रन – पथुम निसांका (56 पारी)