भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें दो गेंदबाजों से डर लगता था। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को खेलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। रोहित ने इस बात का खुलासा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान की। शमी ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा था। भारतीय ओपनर के मुताबिक, ब्रेट ली और डेल स्टेन दोनों के सामने टिकना मुश्किल था।

रोहित से जब शमी ने यह पूछा कि मौजूदा समय में दो मुश्किल तेज गेंदबाज कौन हैं। इस पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड का चुना। रोहित ने कहा, ‘‘जब मैं टीम में आया था तो ब्रेट ली दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे। डेब्यू वनडे सीरीज के लिए मैं दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए आयरलैंड गया था। तब डेल स्टेन भी बहुत तेज गेंदबाजी करते थे। जब मैंने खेलना शुरू किया था, तब ली और स्टेन को पसंद करता था। मुझे उनका सामने मुश्किलें आई थीं।’’

जब मैं टीम में आया था तो उस समय दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज ब्रेट ली हुए करते थे। अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला में, मैं दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए आयरलैंड गया था और उस समय डेल स्टेन भी बहुत तेज गेंदबाजी किया करते थे। जब मैंने खेलना शुरू किया, मुझे वास्तव में ब्रेट ली और डेल स्टेन पसंद थे, तो मुझे उनका सामना करने में भी मुश्किलें आईं। मौजूदा समय में रबाडा बेहतरीन गेंदबाज है। मैं हेजलवुड को भी पसंद करता हूं। वह काफी अनुशासन में गेंदबाजी करते हैं।’’

रोहित ने अपना वनडे डेब्यू 2007 में किया था। तब टीम इंडिया तीन देशों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड गई थी। वहां तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की थी। 33 साल के रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। 50 ओवर में के फॉर्मेट में उनके नाम ही हाइएस्ट स्कोर है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 264 रनों की पारी खेली थी। पिछले साल वर्ल्ड कप में 5 शतक सहित सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे।