वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। सोशल मीडिया पर फैंस और तमाम दिग्गज इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं दी जा रही है। इसको लेकर यूजर्स कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री पर रोहित के साथ भेदभाव की बात भी लिखा रहे हैं। अब रोहित ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे इन तमाम अटकलों को थोड़ा और बल मिलता दिख रहा है।
पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं, दूसरी तरफ केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया। उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक निराशाजनक ही रहा और वो पहली पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किसी ने लिखी कि- टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 35 का औसत होते हुए भी वो कई भारतीयों के लिए ब्रेडमैन हैं। वहीं रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 की है और पिछले दो साल में ये औसत 70 की हो गई है। वहीं इसके कैप्शन में लिखा गया है कि लोकेश राहुल टेस्ट क्रिकेट में सबस ज्यादा बढ़ाचढ़ा कर पेश किए जाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस पोस्ट को रोहित शर्मा ने अपने लाइक कर दिया। इसके बाद चर्चाओं का दौर और तेज हो गया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस का दौर जारी है। बता दें कि वनडे और टी-20 में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले रोहित शर्मा ने अबतक 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 39.62 के औसत से केवल 1585 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले दो सालों में रोहित ने अपने टेस्ट मैच प्रदर्शन में सुधार किया है और कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
