भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में वैसे तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन मैच के बीच में कुछ भी हुआ जिसे देखकर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की हंसी नहीं रुकी और उनका ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल ये मामला पहली पारी के दौरान का है जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैदान में थे और उनकी आखिरी जोड़ी मैदान में थी। ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद युजवेंद्र चहल के हांथों में थी जिन्होंने गेंद फेंकी तो पहले बोल्ट उसे बाहर निकलकर खेलना चाहते थे लेकिन बाद में वो फिर अंदर आ गए और थोड़ा फिसल भी गए इस अजीबोगरीब प्रयास को देखकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा की हंसी नहीं रुकी और वो हंस पड़े।
Watch “Flamengo” on #Vimeo https://t.co/gRzEuPb3uN
— Sports Freak (@SPOVDO) January 23, 2019
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन कुलदीप और शमी की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 157 के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और शिखर धवन के नाबाद 75 रन पर कोहली के 45 रनों के चलते भारत ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।