Most centuries in winning matches in international cricket: भारतीय वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर अब तक कुल 48 शतक लगाए हैं और वो भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। भारत की तरफ से इस मामले में 100 शतक के साथ पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं और विराट कोहली 80 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अब अगर बात इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने की हो तो यहां पर रोहित शर्मा 5वें नंबर पर इस वक्त मौजूद हैं, लेकिन इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 80 शतक अब तक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने 56 शतक जीते हुए मैचों में लगाए हैं और वो इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 55 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 71 सेंचुरी जड़े थे। पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 100 शतक में से 53 शतक जीते हुए मैचों में लगाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिन्होंने 40 शतक वैसे मैचों में लगाए थे जिन मैचों में प्रोटियाज को जीत मिली थी। वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतकों में से जीते हुए मैचों में 39 शतक लगाए हैं। वहीं छठे नंबर पर 37 शतक के साथ एबी डिविलियर्स तो सातवें स्थान पर 37 शतक के साथ ही कुमार संगकारा हैं। 36 शतक के साथ डेविड वॉर्नर आठवें जबकि 35 शतक के साथ जैक कैलिस नौवें नंबर पर हैं।
