भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ब्रिस्‍बेन वनडे मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ने ब्रिस्‍बेन वनडे में भी शतक पूरा किया और गाबा के मैदान पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय सलामी बल्‍लेबाज बन गए। रोहित ने 111 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। रोहित से पहले गाबा में भारतीय ओपनर का सर्वाधिक स्‍कोर 91 रन था जो सचिन तेंदुलकर ने 2008 में बनाया था।

वनडे मैचों में रोहित का यह 10वां शतक है और इनमें से पांच उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। इन पांच शतकों में एक दोहरा शतक भी है शामिल है। ब्रिस्‍बेन वनडे में शतक के साथ ही रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्‍ट्रेलिया में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार शतक बनाने वाले वे दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बन गए। उनसे पहले इंग्‍लैण्‍ड के ग्रीम हिक‍ और भारत के वीवीएस लक्ष्‍मण यह कारनामा कर चुके हैं।

Read Also: Live Cricket Score: रोहित शर्मा का लगातार दूसरा शतक, भारत ने जीत के लिए रखा 309 रन का लक्ष्‍य

रोहित ने पर्थ वनडे में नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। ब्रिस्‍बेन वनडे में रोहित 124 रन बनाने के बाद आउट हुए। वहीं इस पारी के दौरान रोहित ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए। रोहित ने 20 मैचों के अंदर ही यह कमाल किया। इसके साथ ही वे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बराबर आ गए। इन दोनों ने भी 20 से कम मैचों में ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे किए थे।