Rohit Sharma best ODI inning: 13 नवंबर 2014 का दिन क्रिकेट इतिहास में सबसे अहम बन गया था क्योंकि इस दिन भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने ये कमाल ईडन गार्डन मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ किया था।

रोहित शर्मा उस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे थे और भारतीय क्रिकेट फैंस एक ऐसा इतिहास बनता हुआ देख रहे थे जहां तक पहुंचना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आज भी चुनौती है। इस मैच में रोहित की पारी के दम पर भारत ने 404 रन बनाए थे और फिर टीम इंडिया को 153 रन से बड़ी जीत मिली थी।

रोहित ने खेली थी 264 रन की पारी

साल 2014 में श्रीलंका की टीम भारतीय दौरे पर आई थी और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस वनडे सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को 5-0 से हराया था, लेकिन किसी को क्या पता था कि चौथे मैच में ऐसा कुछ होने वाला है जैसा किसी ने पहले कभी नहीं देखा था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रन बनाए।

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने मैदान पर आते ही श्रीलंका के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी और 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रन ठोक डाले। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 33 चौके और 9 छक्के भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 152.60 का रहा। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही 186 रन बना डाले। ये रोहित शर्मा की वनडे की बेस्ट पारी तो थी ही साथ ही साथ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी था।

इस मैच में श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 405 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 43.1 ओवर में 251 रन पर आउट हो गई थी। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 75 रन जबकि लाहिरु थिरिमाने ने 59 रन बनाए थे। भारत की तरफ से धवल कुलकर्णी सबसे सफल गेंदबाज रहे थे और 4 विकेट लिए थे। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली थे और उन्होंने भी 66 रन की पारी खेली थी।