भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 484 रन से हराया और ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से टेस्ट प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे में भी भारत को सबसे बडी जीत मिली थी। इसमें कोई शक नहीं है रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान काफी सफल रहे हैं और उनकी सफलता का आंकड़ा अब तक काफी शानदार रहा है। हिटमैन ने भारत के लिए अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 113 मैचों में कप्तानी की है और उन्हें इसमें खूब सफलता मिली है।

रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर कुल 113 मैचों में कप्तानी की है। इन मैचों में उन्हें 83 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 26 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन मैचों में उनकी जीत का फीसदी 73.45 रहा है। यानी एक कप्तान के रूप में उनका जीत प्रतिशत अब तक बेहद शानदार रहा है।

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 8 में जीत मिली है तो 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक 54 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 41 मैचों में भारत को जीत मिली जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मैच टाई रहा। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का भी आंकड़ा काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 45 मैचों में कप्तानी करते हुए 34 मैच जीते हैं जबकि 10 मैच गंवाए हैं तो वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।

भारत के लिए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

मैच – 113
जीत – 83
हार – 26
जीत फीसदी – 73.45%