आईपीएल 2024 के दौरान कई बातें ऐसी सामने आई थीं जिसके बाद माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद सब कुछ बदल गया। भारत की जीत के बाद साफ तौर पर दिख रहा था कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच सब कुछ ठीक था और दोनों के संबंध भी सामान्य नजर आ रहे थे। आखिर ये कमाल किसने किया इसका खुलासा खेल पत्रकार विमल कुमार ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया।

द्रविड़ ने मिटाई रोहित-हार्दिक के बीच की दूरी

रोहित और हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए विमल कुमार ने 2 स्लॉगर्स YT चैनल पर बोलते हुए कहा कि जब मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम के पहले नेट प्रैक्टिस पर पहुंचा तो पहले दिन दोनों बात नहीं कर रहे थे और एक-दूसरे से दूर नजर आ रहे थे, लेकिन दूसरे दिन मैंने देखा कि वो दोनों एक तरफ साथ बैठे थे और काफी देर तक बातें करते रहे। वहां कोई कैमरा नहीं था कुछ भी नहीं था और जिस तरह से रोहित-हार्दिक बात कर रहे थे मैं सोच रहा था कि मैं क्या देख रहा हूं।

विमल कुमार ने कहा कि भारत में दोनों को लेकर कितनी बातें चल रही हैं, लेकिन यहां सब ठीक लग रहा है। रोहित और हार्दिक नेट्स पर साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए तो वहीं रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी को लेकर भी टिप्स दे रहे थे। मैंने जो टीम का माहौल देखा तो मुझे लगा कि सब कुछ कितन सहज है और टीम में वो बात दिख रही थी। ऐसा लग रहा था कि सब यही सोच रहे हैं कि जो हुआ सो हुआ और अब बस करके दिखाना है।

विमल कुमार ने आगे कहा कि रोहित और हार्दिक के बीच के मामले को सुलझाने में बड़ी भूमिका राहुल द्रविड़ की रही और उन्होंने जिस तरह से सब हैंडल किया वो कमाल का था। मुझे लगता है कि वो राहुल द्रविड़ ही थे जिन्होंने दोनों के बीच की दूरी मिटाई और माहौल को सामान्य बनाया। जिस तरह से द्रविड़ ने विराट, हार्दिक, रोहित को संभाला वो कमाल का था और सभी मिल गए। यही वो नेतृत्व था जिस पर मुझे भरोसा था।