भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और भारत की मुश्किलें बढ़ती रहीं, इसी बीच रोहित शर्मा मैदान में पहुंचे और उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर बढ़िया क्रिकेट खेला लेकिन हिटमैन शर्मा हिट करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उनकी जल्दबाजी देखकर भारतीय खेमा बिल्कुल निराश होगा।

 

दरअसल रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे अपनी 37 रन की पारी में उन्होंने 3 छक्के भी जड़े, लेकिन रोहित लायन की फिरकी में फंस गए। ऐसा माना जा रहा था कि रोहित लायन के खिलाफ ज्यादा कारगर साबित होंगे। ऐसा होता दिख भी रहा था लेकिन 38वें ओवर में रोहित थोड़ी जल्दबाजी कर गए। हुआ यूं कि लायन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने शॉट खेला और सीमारेखा के बाहर जाकर फील्डर ने उसे लपक लिया एक समय तो लगा कि फील्डर ने 5 रन बचा लिए हैं लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सिक्सर करार दिया। वहीं इसके बाद अगली ही गेंद पर फिर से रोहित लंबा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वो आउट हो गए। उनकी इस जल्दबाजी का कोई मतलब नहीं था क्योंकि भारत की पारी वैसै भी मुश्किल में थी।