भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, इंडियन टीम में वापसी के बाद से ज्यादा फिट और दुबले-पतले दिख रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना ​​है कि जब वह उनके साथ खेलते थे, तब भी लोग उन्हें ‘भारी’ कहते थे, लेकिन रोहित शर्मा फिट थे। उन्होंने याद किया कि वह अच्छी फील्डिंग करते थे और एक्टिव रहते थे।

रोहित पहले भी फिट थे: अमित मिश्रा

उन्होंने MensXP के YouTube चैनल पर एक पॉडकास्ट में कहा, ‘रोहित शर्मा ने वापसी की है और वह फिट हैं। वह पहले भी फिट थे। मैं उनके साथ खेला हूं। लोग तब भी उन्हें भारी कहते थे, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वह फील्ड पर धीमे थे या रन नहीं बना सकते थे। ऐसा नहीं था कि वह सिर्फ बल्लेबाजी कर बाहर चले जाते थे; वह फील्डिंग भी करते थे और एक्टिव रहते थे। सबका अपनी राय और नजरिया होता है।’

सबका शरीर एक जैसा नहीं होता: अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘हर किसी का शरीर एक जैसा नहीं होता। फर्क होता है। टाइप अलग होता है। आजकल फिटनेस को ज्यादातर लुक्स से जज किया जाता है। दुबला-पतला दिखना। बेहतर है कि आपका शरीर असली हो और आप अपनी फिटनेस बनाए रखें। अच्छा खाएं, कड़ी मेहनत करें और आप फिट रहेंगे। अपनी डाइट का ध्यान रखें और नैचुरली चीजें करें।’

फिट दिखने के लिए फिट नहीं रहें: अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने कहा, ‘सिर्फ फिट दिखने के लिए फिट न रहें। ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने कम समय में खुद को फिट दिखाया, मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन बाद में उन्हें अपने शरीर के साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बेहतर है कि अच्छी नींद लें, अच्छा खाएं, नैचुरल चीजें करें। जिम जाएं, यह अच्छा है, लेकिन दौड़ने के लिए मैदान पर भी जाएं। आपको वह माइंडसेट रखना होगा।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे रोहित शर्मा

हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज में कुल 202 रन बनाए। इसमें सिडनी में लगाया गया उनका एक शतक भी शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक हाफ-सेंचुरी के साथ 146 रन बनाए। 25.20 करोड़ में से कैमरन ग्रीन के हाथ आएंगे सिर्फ 9.74 करोड़, जानिए कहां-कहां कटेगी ‘जेब’