मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 के लिए अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा की। लीग के 17वें सीजन में सबसे कामयाब कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या इस टीम की कमान संभालेंगे। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। हार्दिक पंड्या के ट्रेड होने के बाद लगातार यह खबरें आ रही थीं कि वह आने वाले समय में टीम के कप्तान होंगे हालांकि किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह बदलाव इसी सीजन में हो जाएगा।

रोहित शर्मा हैं सबसे कामयाब IPL कप्तान

रोहित ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और इस टीम को सबसे कामयाब टीम बनाया। मुंबई ने रोहित की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है। अब तक कोई टीम इस मामले में मुंबई की बराबरी नहीं कर पाई है। इसके बावजूद टीम ने हार्दिक पंड्या पर दांव लगाया है जो कि पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे।

रोहित के टी20 भविष्य पर हैं सवाल

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी करने को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। अगले साल आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के इस फैसले को दूरगामी माना जा सकता है। काफी संभावना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान देने के लिए हार्दिक पंड्या पर भरोसा दिखा सकता है। पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या भी बीसीसीआई की पहली पसंद रहे हैं।

क्या रोहित खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप?

रोहित ने इस साल कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है। उनकी जगह हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया की कमान संभाली। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मुकाबले नहीं खेलने वाली है। मुंबई इंडियंस में रोहित की कप्तानी जाने के बाद दो परिस्थितियों सामने आ रही हैं। पहला या तो रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप खेले ही नहीं। दूसरा रोहित शर्मा सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक ही टीम इंडिया के कप्तान रहें, जिसकी संभावना कम ही दिखती है।