बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज एक ओर टीम इंडिया जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं टीम के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। रोहित-विराट दोनों जहां अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे तो वहीं, वो एक दूसरे को पिछाड़ने के लिहाज से भी मैदान में अपना दम दिखाते नजर आएंगे। दोनों के बीच ये मुकाबला टी-20 क्रिकेट का बादशाह बनने के लिए होगा।

दरअसल, रनों के लिहाज से देखें तो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रन मशीन कोहली के नाम 2441 रन हैं जो उन्होंने मोहाली में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए बनाए थे। वहीं, रोहित शर्मा कोहली से केवल 8 रन ही पीछे हैं और उनके नाम 2434 रन है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज रोहित की कोशिश होगी कि वो विराट को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम करें तो विराट की कोशिश अपनी इस बादशाहत को बरकरार रखने की होगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर इन दोनों में बाजी कौन मारता है।

इस सीरीज की बात करें तो इसका पहला मुकाबला जो धर्मशाला में खेला गया वो बारिश की भेट चढ़ गया था। वहीं, दूसरे मैच में विराट ने जहां 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी तो रोहित शर्मा केवल 12 रन ही बना सके थे। इस सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे है। ऐसे में बेंगलुरू में होने वाला ये मुकाबला कई मायनों में शानदार होने वाला है।