भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को खेला जाना है। दिल्ली में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है। शानदार लय में दिख रहे रोहित शर्मा इस पहले मुकाबले में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो इस कीर्तिमान से केवल 8 रन दूर हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अभी विराट कोहली नंबर वन हैं। उन्होंने 72 मैचों में 2450 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली ने 22 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रनों का रहा है। वहीं, हिटमैन शर्मा की बात करें तो उन्होंने 98 टी-20 मैच में 2443 रन बनाए हैं। रोहित ने टी-20 में 4 शतक लगाए हैं। इस सूची में इन दो भारतीय दिग्गजों के बाद तीसरा नंबर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 2285 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

इसके अलावा 57 रन बनाते ही रोहित शर्मा 2500 रनों का आंकड़ा भी छू लेंगे। दो मैच और खेलते ही रोहित इस प्रारूप में सबसे पहले 100 टी-20 मैच खेलने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। दिल्ली के मैदान पर उतरते ही रोहित धोनी की बराबरी कर लेंगे। धोनी ने भी अपने करियर में 98 टी-20 मैच अबतक खेले हैं। अभ्यास सत्र के दौरान रोहित को चोट लगी थी जिसके बाद वो बाहर चले गए थे। हालांकि अच्छी खबर है कि वो पहले मैच के लिए टीम के साथ रहेंगे। दोनों टीमें जीत के साथ इस मैच में आगाज करना चाहेंगी।