Rohit Sharma ODI record: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक तरफ जहां ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बेखौफ अंदाज देखने को मिला।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलााफ तीनों मैचों में आक्रामक क्रिकेट खेली और इस वनडे सीरीज में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। रोहित शर्मा ने इस सीरीज के 3 मैचों में ऐसा कमाल कर दिया कि उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 157 रन बनाए और वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी रहे। इन 3 मैचों में हिटमैन ने 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और उनका औसत 52.33 का रहा। इन मैचों की पारियों में रोहित शर्मा ने 8 छक्के और 18 चौके भी लगाए और इस सीरीज के दौरान उन्होंने साफ कर दिया था कि आने वाले समय में भी वो भारत के लिए इसी तेवर के साथ बल्लेबाजी करते रहेंगे।

रोहित शर्मा ने इस वनडे सीरीज में 141.44 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इसके बाद वो एक वनडे सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले भारत की तरफ से किसी एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 123.8 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए और पहले नंबर पर आ गए।

एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले भारतीय कप्तान (न्यूनतम 150 रन)

141.4 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2024)
123.8 – वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज (2011)
120.6 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
120.1 – एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)