टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए 2019 यादगार रहा। इस साल इस दिग्गज खिलाड़ी ने कई यादगार पारियां अपने देश के लिए खेली हैं और कई मुकाबले भारत को जिताए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा विराट कोहली 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
विराट कोहली ने सभी प्रारूपों में इस साल 2455 रन जुटाए, उनकी 85 रन की पारी के बदौलत भारत ने 22 दिसंबर को विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल की। वहीं उप कप्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अन्य रिकार्ड तोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे से पहले रोहित इस पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी को पछाड़ने से महज 9 रन पीछे थे जिन्होंने 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे।
Milestone
Rohit Sharma surpasses Sanath Jayasuriya as the leading run scorer in a calendar year across formats. pic.twitter.com/E4Cr7n6ret
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
रोहित ने शेल्डन कोट्रेल की गेंद पर एक रन लेकर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का रिकार्ड तोड़ दिया। मुंबई के इस खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में 63 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेलकर इस साल 2442 रन बनाये। इस बल्लेबाज ने 47 पारियों में 53.08 के औसत से साल में सभी प्रारूपों में 10 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
जिन सलामी बल्लेबाजों ने एक सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, उसमें वीरेंद्र सहवाग (2008 में 2355 रन) और मैथ्यू हेडन (2003 में 2349 रन) शामिल हैं। वह वनडे में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।
