वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने रविवार को नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। टीम लीग स्टेज में 9 में 9 मैच जीतकर अजेय रही। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड्स के लिए यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी की। दोनों ने विकेट भी लिए।

रोहित शर्मा ने तेजा निदामानुरू को पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स की पारी का अंत किया। उन्होंने 39 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 7 साल बाद गेंदबाजी की और एक दशक से भी ज्यादा समय बाद विकेट लिया। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। 27 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

रोहित और विराट ने ही नहीं इन्होंने भी की गेंदबाजी

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 5 गेंद किए और 7 रन देकर 1 विकेट झटका। चौथी गेंद पर निदामानुरू ने छक्का जड़ा था। अगली गेंद पर उन्होंने फिर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद शमी ने लॉन्ग ऑन पर कैच लपका। रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा शुभमन गिल ने 2 ओवर में 11 रन दुए। सूर्यकुमार यादव ने 2 ओवर में 17 रन दिए।

रोहित शर्मा ने 2016 के बाद की गेंदबाजी

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी 2016 को पर्थ में 1 ओवर गेंदबाजी की थी। इस एक ओवर में 11 रन बने थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच पहले उन्होंने 19 फरवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में विकेट लिया था। बता दें कि रोहित शर्मा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हैट्रिक है।