श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 37 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर दी है। उन्होंने विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है। यह उनका 123वां टी20 इंटरनेशनल मैच है और इस सीरीज के अगर वह तीनों मुकाबले खेलते हैं तो वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक के नाम अभी सबसे ज्यादा 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा के इस मैच से पहले 3263 टी20 इंटरनेशनल रन थे। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 3299 और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 3296 इंटरनेशनल टी20 रन बनाए थे। विराट कोहली इस सीरीज में टीम से बाहर हैं।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 32 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 3307 रन हो गए हैं जिसमें 4 शतक और 26 अर्धशतक हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित के नाम 9283 और टेस्ट क्रिकेट में 3047 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 264 रनों का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
यह है टी20 इंटरनेशनल के टॉप-5 स्कोरर
- रोहित शर्मा- 3307 रन (123 मैच)
- मार्टिन गप्टिल- 3299 रन ( 112 मैच)
- विराट कोहली- 3296 रन (97 मैच)
- पॉल स्टर्लिंग- 2776 (102 मैच)
- एरोन फिंच- 2686 (88 मैच)
शोएब मलिक के रिकॉर्ड पर भारतीय कप्तान की नजर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यह 123वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने 124 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। रोहित अगर इस सीरीज के सभी मैच खेलेंगे तो वह दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेट भी बन जाएंगे। उनसे नीचे इस सूची में मोहम्मद हफीज (119) हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन (115) चौथे और बांग्लादेश के महमुदुल्लाह (113) पांचवें स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तान बनते ही उनके नेतृत्व में लगातार भारत ने तीसरा क्लीन स्वीप भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद किया था। उनका सक्सेस रेट टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 80 प्रतिशत से ज्यादा का है।