रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक लगाया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं साथ ही उन्होंने बतौर ओपनर बल्लेबाज 42वां शतक लगाकर क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर डाली।

शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 36 साल 292 दिन की उम्र में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया। विजय हजारे ने यह कमाल भारत की तरफ से 36 साल 278 दिन की उम्र में किया था।

शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

36 वर्ष 291 दिन – रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड
36 वर्ष 278 दिन – विजय हजारे बनाम इंग्लैंड
36 वर्ष 236 दिन – विजय हजारे बनाम इंग्लैंड
36 वर्ष 73 दिन – रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज
35 वर्ष 321 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम न्यूजीलैंड
35 वर्ष 285 दिन – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
35 वर्ष 38 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा ने की क्रिस गेल की बराबरी

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 42वां शतक लगाया और क्रिस गेल की बराबरी कर ली। गेल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर कुल 42 शतक लगाए थे। हालांकि रोहित शर्मा ने अपने 42 शतक 339 पारियों में पूरे किए जबकि गेल ने यह 506 पारियों में किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 49 शतक के साथ डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।

ओपनर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक शतक (पारी)

49 – डेविड वार्नर (454 पारी)
45 – सचिन तेंदुलकर (342)
42 – रोहित शर्मा (339)
42 – क्रिस गेल (506)
41 – सनथ जयसूर्या (563)
40 – मैथ्यू हेडन (340)