वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया कटक पहुंच चुकी है। जहां दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। पहले मैच में विंडीज की टीम ने धमाकेदार 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की थी और 107 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 159 रनों की आतिशी पारी खेली थी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस तीसरे मैच में भी रोहित शर्मा अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर सकते हैं।
दरअसल, जब कटक के मैदान पर रोहित शर्मा उतरेंगे तो उनके सामने श्रीलंका के स्टार पूर्व खिलाड़ी रहे सनत जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इससे वो केवल 9 रन ही दूर हैं। जैसे ही रोहित शर्मा के बल्ले से 10वां रन निकलेगा वो जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे। रोहित, जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए एक साल में सभी तीनों प्रारूपों में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने इस साल बतौर ओपनर 2379 रन बनाए हैं जबकि 1997 में जयसूर्या ने 2387 रन बनाए थे।
पिछले मैच में भी रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा था और एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में सबसे आगे हुए थे। इस साल उन्होंने 7 वनडे शतक लगाए हैं और विश्वकप 2019 में तो रोहित के बल्ले से 5 शतक देखने को मिले थे। वहीं, इस सीरीज की बात करें तो टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है।