Rohit Sharma Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। ऐसा कर ना सिर्फ उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के तीन टूर्नामेंटों यानी चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

यही नहीं, वे इन तीनों टूर्नामेंटों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं। रोहित ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में 123 रन की नाबाद पारी खेली थी। वे आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक 6 शतक लगा चुके हैं। जबकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 2 अक्टूबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगयाा।

VIDEO: रोहित शर्मा को पहली बार देखकर जमीन पर बैठ गए थे विराट कोहली, बल्लेबाजी देख रह गए थे दंग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी वर्ल्ड कप और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। सचिन और सौरव ने 7-7 शतक लगाए थे। रोहित इन तीनों टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 2719 रन बनाए हैं। उनके बाद विराट कोहली (1695 रन), सौरव गांगुली (1671 रन) और रोहित शर्मा (1574 रन) का नंबर है।

रोहित ने सभी टेस्ट शतक घरेलू मैदान पर लगाए हैं। उन्होंने पहला टेस्ट शतक कोलकाता में 2013, दूसरा उसी साल मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ, जबकि तीसरा 2017 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। रोहित शर्मा बतौर ओपनर पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय हो गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

इस मैच में रोहित और मयंक पहले विकेट के लिए अब तक 202 रन की साझेदारी कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से यह हाइएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था। सहवाग और गंभीर ने 2010 में सेंचुरियन में पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की थी।