गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने शुक्रवार को प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 132वें मैच में पुनेरी पल्टन को 23-22 से मात दी। श्री शिव छत्रपित खेल परिसर में खेले गए इस मैच में मिली हार पुणे की गुजरात के खिलाफ घर में मिली दूसरी हार है। इससे पहले पुणे को गुजरात ने बड़े अंतर से हराया था। जोन-ए में पहले स्थान पर काबिज गुजरात की टीम इसी जोन में दूसरे स्थान पर काबिज पुणे को अच्छी टक्कर दे रही थी।
पुणे के लिए जहां एक ओर आकाश जाधव, रिंकू नरवाल, कप्तान दीपक हुड्डा और अनुभवी रेडर राजेश मोंडाल अंक बटोर रहे थे, वहीं गुजरात के लि सचिन और सुकेश हेगड़े कमाल दिखा रहे थे। इस क्रम में ही दोनों टीमों ने पहले हाफ का समापन 11-11 से बराबरी पर किया।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रहीं थीं। पुणे के लिए दीपक और मोंडाल कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन कमाल नहीं कर पा रहे थे, वहीं गुजरात के लिए सचिन और सुकेश भी प्रयासरत थे। मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम चार मिनट में दोनों टीमें 17-17 से बराबरी पर थीं। पुणे के लिए नए खिलाड़ी और डिफेंडर रिंकू नरवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दम पर पुणे ने अंतिम दो मिनट में 19-17 की बढ़त ली।
पुणे की इस बढ़त को गुजरात ने ज्यादा देर तक बने नहीं रहने दिया और अगले ही पल महेंद्र सिंह राजपूत के दम पर 20-20 से बराबरी कर ली। इस बीच एक-एक अंक लेते हुए दोनों टीमें अंतिम एक मिनट में 21-21 से बराबरी पर पहुंच गई थीं। यहां मैच का रुख पलटते हुए महेंद्र राजपूत ने सफल रेडिंग से दो अंक लिए और गुजरात को 23-21 से आगे कर दिया। लीग का अपना पहला सीजन खेल रहे रिंकू नरवाल ने अंत में सफल रेड मारकर अंक हासिल तो किया, लेकिन पुणे को जीत नहीं दिला पाए और इस कारण दीपक की टीम को गुजरात ने 22-23 से हरा दिया।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”417″]
–गुजरात आखिरी डेढ़ मिनट में 2 अंक से पिछड़ता हुआ। डू ऑर डाई रेड में दीपक हुड्डा सुपर टैकल। गुजरात का भी एक प्लेयर आउट। वहीं डू ऑर डाई रेड में महेंद्र राजूपत ने संदीप नरवाल का शिकार किया। मैच का अंत गुजरात ने 23-22 की जीत के साथ किया।
-अबोजार ने रेड में प्वाइंट लिया। पुणे लीड में आ चुका है। मैच बेहद कांटे की टक्कर का चल रहा है। सुकेश हेगड़े रेड में इसी बीच पुणे ने उन्हें दबोच लिया है। गुजरात 17, पुणे 19
-रिंकू नरवाल ने हाई- पूरा किया। डू ऑर डाई रेड में पांच के डिफेंस में राजेश मोंडल टैकल। इसी के साथ गुजरात ने फिर से लीड बना ली है। मैच खत्म होने में पांच मिनट का वक्त बाकी। गुजरात 17, पुणे 16
-जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो प्लेऑफ में बंगाल से खेलेगी। इसी बीच डू ऑर डाई रेड में सुरेश कुमार ने बोनस प्लस रेड अंक लिया। पुणे ने गुजरात की लीड को 2 प्वाइंट कम किया। गुजरात 16, पुणे 15
-मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। इसी बीच अक्षय जाधव डू ऑर डाई रेड में टैकल। प्रवेश भैंसवाल को पहली कामयाबी। इसी बीच गुजरात ने एक और प्वाइंट लिया। पुणे 13, गुजरात 16
-राजेश मोंडल इस वक्त खराब फॉर्म में दिख रहे हैं। गुजरात मैच के 14वें मिनट तक लीड में है। मगर पुणेरी पलटन भी लगातार गुजरात का पीछा करते हुए। पुणेरी पलटन 8, गुजरात 9
–दीपक हुड्डा ने बोनस लिया। गुजरात के पास मैच के 8वें मिनट सिर्फ 2 प्वाइंट्स की लीड शेष। सचिन ने चेरानाथन को आउट कर दिया है। संदीप नरवाल रेड में कोई प्वाइंट नहीं ले सके। गुजरात 7, पुणे 5
-दीपक निवास हुड्डा ने प्रवेश नरवाल को टच किया। पांचवें मिनट तक मुकाबला 3-3 की बराबरी पर पहुंच सका है। मगर गुजरात ने फिर से वापसी की। गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स 5, पुणेरी पलटन 4
-रिंकू नरवाल ने चंद्रन रंजीत को डबल थाई होल्ड किया। राजेश मोंडल डू ऑर डाई रेड में असफल। मैच के तीसरे मिनट तक गुजरात के पास 2 प्वाइंट की लीड है। गुजरात 3, पुणेरी पलटन 1
–पुणे ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। फजल अत्राचली गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। सुकेश हेगड़ ने पहली ही रेड में जिया-उर-रहमान को आउट कर दिया है। वहीं राजेश मोंडल रेड में प्वाइंट नहीं ले सके। पुणे 0, गुजरात 1
-इसी कोर्ट पर अब से कुछ ही देर पहले तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला टाई के साथ खत्म हुआ है। वहीं गुजरात और पुणे दोनों ही टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं।
-मैच शुरू होने में 20 मिनट का समय बाकी है। गुजरात की ओर से सुकेश हेगड़े महेंद्र राजपूत जैसे रेडर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात के लिए ये मुकाबले कांटे की टक्कर का हो सकता है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :
रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे
डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले
ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम
पुणेरी पलटन :
रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे
डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान
ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा

