एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच आरसीबी के खिलाफ खेला और उस मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली, लेकिन वो इस अहम मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई।

इससे पहले ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि हो सकता है ये धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी मैच हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बहरहाल धोनी कब तक आईपीएल में खेलेंगे ये सिर्फ उन्हें ही पता है, लेकिन उनके भविष्य को लेकर सीएसके के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कुछ भविष्यवाणी की।

अगले सीजन में जोरदार वापसी करेंगे धोनी

रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है। वो ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो इन चीजों को हल्के में लेते हैं और वो निश्चित तौर पर अगले सीजन में जोरदार वापसी करेंगे। धोनी के बारे में उथप्पा ने आगे कहा कि मैंने उन्हें इस सीजन में अंतिम 4 या 5 ओवरों में ही बल्लेबाजी करते हुए देखा है और इसका एक कारण है। उनकी पिंडली में चोट थी जिसके बारे में उन्हें शुरू में लगा था कि शायद ये एक मामूली चोट है, लेकिन ये उससे कुछ ज्यादा ही गंभीर थी।

चोट की वजह से धोनी ने की नियंत्रित बल्लेबाजी

उथप्पा ने आगे कहा कि इस चोट की वजह से उन्हें नियंत्रित होकर खेलना पड़ा और उन्होंने ऐसा अक्सर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और सीएसके के लिए किया है। उन्होंने सीएसके के लिए उपयोगी होने और टीम को अपना योगदान देने का एक तरीका निकाला। आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 में खेले 14 मैचों में 220.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 161 रन बनाए थे। धोनी ने इस सीजन में फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। इस सीजन में धोनी की कीपिंग देखने लायक थी और 42 साल की उम्र में भी वो विकेट के पीछे उतने ही तेज थे जितना कि पहले रहे थे।