तिलकरत्ने दिलशान की अगुआई वाली श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने दिग्गज ब्रायन लारा की अगुआई वाली वेस्टइंडीज टीम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सेमीफाइनल में 14 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब उसका खिताबी मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लिजेंड्स से शनिवार को होगा। तेंदुलकर की अगुआई में टीम पिछले साल खिताब जीती थी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो दिग्गज सनथ जयसूर्या ने पहले 19 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद 26 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने ड्वेन स्मिथ और किर्क एडवर्ड्स का विकेट लिया। श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई। नरसिंह देवनारायण ने 39 गेंदों पर 63 रन बनाए, लेकिन टीम इसके बाद भी नहीं जीत सकी।
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका की ओर से इशान जयरत्ने ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 31 रन बनाए, जयसूर्या के 26 रनों के अलावा जीवन मेंडिस ने 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इसरु उदाना ने 16 और महेला उदावटे ने 15 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए कृषमार संतोकी और देवेंद्र बिशू ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा डारेन पॉवेल, जेरोम टेलर, ड्वेन स्मिथ और सुलेमान बेन को 1-1 विकेट मिला।
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो देवनारायण ने 39 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। इसके अलावा ड्वेन स्मिथ ने 24 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। डेंजा हयात ने 19 गेंदों पर 17 और जेरोम टेलर ने 19 रनों की पारी खेली। ब्रायन लारा ने 11 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। श्रीलंका के लिए नुवान कुलशेकरा ने और सनथ जयसूर्या ने 2-2 विकेट लिए। इसरु उडाना, तिलकरत्ने दिलशान और एश्ले गुणारत्ने ने 1-1 विकेट झटका।