Road Safety World Series 2021: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार (9 मार्च) को इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इस हार के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली की भारतीय टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से बड़ी बात कही है। पीटरसन ने की टीम ने सचिन तेंदुलकर की टीम को 6 रन से हरा दिया।
केविन पीटरसन ने मैच के जीतने के बाद पूरी टीम के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू होगार्ड, रयान साइडबॉटम और मोंटी पानेसर भी नजर आ रहे है। पीटरसन ने लिखा, ‘‘तो इंग्लैंड भारत को भारत में हरा सकता है। क्या शानदार गेम था यह।’’ दरअसल, इंग्लैंड की मुख्य टीम टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 3-1 से हार गई थी। इसके बाद पीटरसन ने जो लिखा उसने सबका ध्यान खींचा। केपी ने लिखा, ‘‘इंग्लैंड के सिलेक्टर्स…हम सभी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।’’ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 12 मार्च से खेली जानी है। इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
View this post on Instagram
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 189 रन का लक्ष्य दिया था। इंडिया लीजेंड्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन ही बना पाई। इरफान पठान 61 और मनप्रीत गोनी 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इरफान ने 34 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। गोनी ने 16 गेंद में एक चौका और 4 छक्के लगाए। इरफान ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन फिर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान केविन पीटरसन की बदौलत इंग्लैंड लीजेंड्स ने बड़ा स्कोर बनाया। पीटरसन अपने पुराने अंदाज में दिखे और जमकर चौके-छक्के लगाए। उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 37 गेंद में 75 रन बनाए। उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ 20 गेंद में अर्धशतक लगाया था।