Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के 11 मैच में ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स ने बांग्लादेश लिजेंड्स को 3 विकेट से हरा दिया। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हाडिन ने चौका जड़कर कंगारू टीम को जीत दिलाई। 19 वें ओवर का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 138 रन था। क्रीज पर हाडिन 30 गेंदों पर 38 और ब्रेट ली 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर थे। यह टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है। वह अबतक 2 मैच खेल चुका है।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद शरीफ ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अबुल हसन को गेंद सौंपी। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। हाडिन ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा। अगली गेंद नो बॉल रही और उसपर दो रन आए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी। अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। ऐसे में बांग्लादेश का पलड़ा भारी हो गया, लेकिन अगली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़कर दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने उसके जबड़े से जीत छीन ली।

इलियास सनी ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया की ओर से हाडिन 37 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कैलम फर्ग्युसन ने 20 गेंदों पर 24 और कप्तान शेन वॉटसन ने 21 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 35 रन बनाए। बांग्लादेश की और से इलियास सनी ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा अब्दुर रज्जाक को 2 विकेट और हसन को 1 विकेट मिला।

डर्क नैन्स ने 1 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट लिया

ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहले ही ओवर में नजीमुद्दीन को डक पर पवेलियन भेजा दिया। अगले ओवर में अफताब अहमद रन आउट हो गए। इलियास सनी ने टीम के सबसे ज्यादा नाबाद 29 गेंदों पर 32 रन बनाए । वहीं आलोक कपाली और नजमुस सदात ने 20-20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 और डर्क नैन्स ने 1 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट लिया।