वेस्टइंडीज लिजेंड्स और साउथ अफ्रीका लिजेंड्स की टीम के बीच रोड सेफ्टी सीरीज का चौथा मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका लिजेंड्स ने विंडीज लिजेंड्स को 6 विकेट से हरा दिया।
वेस्टइंडीज लिजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए। विंडीज लीजेंड्स की टीम की तरफ से डेरेन गंगा ने 31 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा चंद्रपॉल ने भी 21 रन की उपयोगी पारी खेली। कार्ल हूपर ने नाबाद 23 रन बनाए। इसके अलावा रिकार्डो पॉवेल ने 30 रन बनाए। साउथ अफ्रीका लिजेंड्स की तरफ से पॉल हैरिस ने तीन विकेट चटकाए और एलबी मार्केल ने दो विकेट लिए। वेनडर वाथ और मैकलेरन को 1 विकेट मिला।
जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका लिजेंड्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हर्शेल गिब्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रुडोल्फ और मोर्ने वेन भी टीम के लिए कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। एक समय के लिए लगा की साउथ अफ्रीका लिजेंड्स की टीम हार जाएगी लेकिन जोंटी रोड्स की 53 रन और एल्बी मोर्केल की 54 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम को जीत मिली।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं हैं:
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), हर्शल गिब्स, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), जैक्स रूडोल्फ, मार्टिन वैन जैर्सवेल्ड, एंड्रयू हॉल, एल्बी मोर्कल, रेयान मैकलेरन, जोहान वैन वाथ, पॉल हैरिस, गार्नेट क्रुगर।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ब्रायन लारा (कप्तान), डारेन गंगा, शिवनारायण चंद्रपॉल, डैंजा हयात, कार्ल हूपर, रिकॉर्डो पावेल, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), एडम सैनफोर्ड, टिनो बेस्ट, सुलेमान बेन, सैमुअल बद्री।
यह मैच कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स कन्नड़ सिनेमा पर लाइव होगा। VOOT और JIO पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इसके अलावा मैच के पल-पल के अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
जोंटी रोड्स और एल्बी मोर्केल की शानदार पारी की बदौलत टीम मैच में वापसी करती नजर आ रही है। जोंटी रोड्स की 53 रन और एल्बी मोर्केल की 54 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम को जीत मिली।
12 ओवर का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका लिजेंड्स का स्कोर 4 विकेट खोकर 68 रन है। मैच को जीतने के लिए 48 गेंदों पर76 रन की आवश्यकता है।साउथ अफ्रीका लिजेंड्स टीम के पास 6 विकेट शेष है।
मार्टिन वैन जैर्सवेल्ड भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह महज 5 रन बनाकर एस बेन का शिकार हो गए। टीम का स्कोर 42-4 (8.4) हो गया है। टीम को जीत के लिए अभी भी 68 गेंदों में 102 रन की दरकार है। साउथ अफ्रीका लिजेंड्स की टीम के हाथ से यह मैच फिसलता नजर आ रहा है।
साउथ अफ्रीका लिजेंड्स को तीसरा झटका लगा है। मोर्ने वान विक 10 रन बनाकर सैंडफोर्ड का शिकार बने हैं।
साउथ अफ्रीका लिजेंड्स को दोहरा झटरा लगा है। हर्शेल गिब्स और रूडोल्फ टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। गिब्स एक रन बनाकर आउट हुए , वहीं रूडोल्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मोर्केल यह ओवर वेस्टइंडीज के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ। 17 गेंद पर 30 रन बनाकर रिकॉर्डो पॉवेल रन आउट हो गए। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। चौथी ही गेंद उन्होंने रिडले जैकब्स को वान विक के हाथों कैच करा दिया। रिडले को गोल्डन डक मिला। इस ओवर में वेस्टइंडीज के 3 विकेट गिरे। रिडले की जगह टिनो बेस्ट ने बल्ला संभाला।
15वें ओवर की पहली गेंद पर डैंजा हयात आउट हो गए। यह ओवर एल्बी मोर्केल लेकर आए। मोर्कल ने हयात को मार्टिन जार्सवेल्ड के हाथों कैच कराया। हयात ने 1 छक्के की मदद से 13 गेंद पर 14 रन बनाए। वे जब आउट हुए तब वेस्टइंडीज का स्कोर 102 रन था। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज कार्ल हूपर क्रीज पर आए।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बल्लेबाज पॉल हैरिस का तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने ब्रायन लारा को महज 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। लारा जब आउट हुए तब वेस्टइंडीज लीजेंड्स का स्कोर 66 रन था। लारा की जगह डैंजा हयात ने क्रीज संभाली।
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को दूसरी सफलता भी पॉल हैरिस ने ही दिलाई। उन्होंने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर डॉरेन गंगा को बोल्ड कर दिया। गंगा ने 5 चौके की मदद से 32 गेंद पर 31 रन बनाए। गंगा जब पवेलियन लौटे तब वेस्टइंडीज लीजेंड्स का स्कोर 57 रन था। गंगा के पवेलियन लौटने पर रिकॉर्डो पॉवेल मैदान पर आए हैं।
रोड्स का 7वें ओवर में बदलाव करने का फैसला सही साबित हुआ। पॉल हैरिस ने अपनी पांचवीं गेंद पर शिवनारायण चंद्रपॉल को एंड्रयू हॉल के हाथों कैच करा दिया। चंद्रपॉल ने 4 चौके की मदद से 17 गेंद पर 21 रन बनाए। चंद्रपॉल की जगह अपने समय के दिग्गज ब्रायन लारा क्रीज पर आए हैं।
पावर प्ले के 6 ओवर पूरे हो चुके हैं। 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 44 रन बना लिए हैं। डॉरेन गंगा 22 गेंद पर 22 और शिवनारायण चंद्रपॉल 14 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सातवां ओवर पॉल हैरिस लेकर आए हैं।
चौथा ओवर वेस्टइंडीज के लिहाज से फायदेमंद रहा। यह ओवर एल्बी मोर्केल ने फेंका। उनके इस ओवर में डॉरेन गंगा ने तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार चौके जड़े। इस ओवर से वेस्टइंडीज के खाते में 13 रन आए।
तीसरा ओवर फिर जोहान वैन वाथ ने फेंका। उनके इस ओवर से वेस्टइंडीज ने 6 रन बटोरे। डॉरेन गंगा ने दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अपना खाता खोला। पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर 2 रन लिए।
दूसरा ओवर गार्नेट क्रुगर लेकर आए। उनके इस ओवर में शिवनारायण चंद्रपॉल ने पहली, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके जड़े। इस ओवर में कुल 16 रन बने। इसमें वाइड से आए 2 रन भी शामिल हैं।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स की ओर से डॉरेन गंगा और शिवनारायण चंद्रपॉल ने पारी की शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से पहला ओवर जोहान वैन वाथ लेकर आए। उनका यह ओवर मेडन रहा।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ब्रायन लारा (कप्तान), डारेन गंगा, शिवनारायण चंद्रपॉल, डैंजा हयात, कार्ल हूपर, रिकॉर्डो पावेल, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), एडम सैनफोर्ड, टिनो बेस्ट, सुलेमान बेन, सैमुअल बद्री।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जोंटी रोड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ब्रायन लारा की अगुआई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स पहले बल्लेबाजी करेगी।