Yuzi Chahal RJ Mahvesh: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ महीनों में पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर चर्चा में थे। इसके बाद RJ महविश के साथ चहल की दोस्ती की बातें सोशल मीडिया पर होने लगीं। इस बीच केकेआर के खिलाफ मैच में युजी चहल ने जब 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया तो RJ महविश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

RJ महविश आम तौर पर चहल की टीम PBKS के मैच देखने जाती रहती हैं और वो PBKS vs KKR मैच देखनें भी पहुंचीं। मैच में युजवेंद्र चहल ने केकेआर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ होने लगी। RJ महविश ने चहल की तारीफ में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी लगाई, जिसके बैकग्राउंड में ‘जीतेंगे सारे वादे’ गाना भी एड किया।

RJ महविश ने की चहल की तारीफ

आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी सेल्फी शेयर की। इस सेल्फी में लिखा, “क्या प्रतिभाशाली इंसान हो, इसी वजह से आईपीएल के टॉप विकेट टेकर हो, असंभव।” वहीं मैच के बाद चहल के शानदार प्रदर्शन के चलते उनके साथी प्लेयर्स ने भी उनकी तारीफ की। चहल PBKS की फ्रैंचाइजी प्रीटी जिंटा के साथ भी नजर आए।

PBKS vs KKR के लो स्कोरिंग मैच में IPL के टॉप विकेटटेकर युजवेंद्र चहल का शानदार कमबैक देखने को मिला था। चहल ने केकेआर के चार अहम बल्लेबाज को सही समय पर पवेलियन भेज दिया था। इसके चलते पंजाब किंग्स को आसानी से जीत मिल गई। युजी चहल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी दिया गया।

हाल ही में हुआ है धनश्री तलाक

बता दें कि युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा के साथ हाल ही में तलाक हुआ है। इससे पहले ही उनके महविश के साथ अफेयर्स की चर्चाएं थीं। दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साथ देखा गया था। हालांकि महविश ने इसे केवल दोस्ती करार दिया था। RJ महविश ने चहल के साथ सेल्फी वाली जो इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई उसमें ‘जीतेंगे’ गाना भी लगाया था, जो कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का है।