रियान पराग भारतीय क्रिकेट जगह में बहुत ही तेजी से उभरते सितारे हैं जिनकी बल्लेबाजी को शानदार है ही गेंदबाजी में भी वो कमाल करते हैं। ताजा उदाहरण हाल ही में आयोजित देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट है जिसमें वो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। रियान पराग ने अपनी टीम साउथ जोन को इस सीजन में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और अपने खेल से सबका दिल जीता था।

रियान से लोग क्यों करते हैं नफरत

रियान पराग ने कहा कि मुझे इस बात का अंदाजा है कि लोग मुझसे नफरत क्यों करते हैं। आपको क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए और इसके लिए एक नियम पुस्तिका है। खेल के दौरान टीशर्ट को अंदर रखना चाहिए, कॉलर नीचे होना चाहिए, किसी को स्लेज नहीं करें और सबका सम्मान करें और मैं इन सबके बिल्कुल विपरीत हूं। उन्होंने कहा कि लोगों को मेरे च्युइंगम चबाने से दिक्कत है। अगर मेरा कॉलर ऊपर है तो यह एक दिक्कत है। मैं कैच लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो यह भी एक दिक्कत है। उन्हें मेरे खाली वक्त में गेमिंग और गोल्फ खेलने में दिक्कत है।

इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रियान पराग ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय विराट कोहली को देते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि विराट कोहली भैया ने मुझसे कहा था कि जो बात आधे साल से अधिक समय तक कारगर रही वह कुछ असफलताों के बाद गलत नहीं हो सकती। हर कोई गलतियां करता है, लेकिन आप अपनी प्रक्रिया और वर्क एथिक्स को नहीं बदले और ना ही उसे रोकें। उनकी इस सलाह से मुझे बहुत मदद मिली और मैं इस तरह का प्रदर्शन कर पाने में सफल रहा।

आपको बता दें कि रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी 2023 में खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 88.50 की बेहतरीन औसत के साथ 354 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 2 शतक लगाए थे और बेस्ट स्कोर 131 रन रहा था। इन मैचों में उन्होंने 20 चौके लगाए थे जबकि उनके बल्ले से 23 छक्के निकले थे जो सबसे ज्यादा थे। उन्होंने कुल 259 गेंदों का सामना किया था और स्ट्राइक रेट 136.67 का रहा था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे और बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा था।