भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात की शिक्षा मंत्री रिवाबा जडेजा का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। रिवाबा ने एक सामाजिक समारोह में भाषण देते हुए ऐसी बात कही जिससे उनके पति रविंद्र जडेजा को तो क्लीन चिट मिल गई। वहीं बाकी क्रिकेटर्स सवालों के घेरे में आ गए।

रिवाबा जडेजा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह गुजराती भाषा में भाषण देती नजर आ रही हैं। वह भाषण के दौरान खुलेआम कहती सुनाई पड़ीं कि उनके पति रविंद्र जडेजा कई जगह विदेशी दौरों पर जाते हैं लेकिन कभी कोई नशा नहीं करते। उन्होंने बयान में एक बात ऐसी भी कही जिससे अन्य खिलाड़ियों पर नशा करने का आरोप लगा।

क्या था रिवाबा जडेजा का पूरा बयान?

रिवाबा जडेजा ने भाषण देते हुए अपने बयान में कहा,”मेरे पति (रविंद्र जडेजा) कई देशों जैसे लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया में खेलने जाते हैं, लेकिन आज तक उन्होंने कभी नशे को हाथ नहीं लगाया है। किसी भी तरह का नशा उन्होंने कभी नहीं किया।”

रिवाबा ने आगे जो कहा वह काफी विवादास्पद था। उन्होंने कहा,”बाकी खिलाड़ी व्यसन करते हैं, मैंने कोई रोक-टोक नहीं की, पूरी फ्रीडम दे रखी है, लेकिन एक मोरल रिस्पॉन्सिबिलिटी और अपनी जवाबदारी को समझते हुए उन्होंने (जडेजा ने) कभी ऐसा नहीं किया।”

रिवाबा ने किस पर लगाया आरोप?

रिवाबा जडेजा ने गुजराती भाषा में दिए अपने भाषण से यह तो साफ कर दिया कि उनके मुताबिक जडेजा नशा वगैरह नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि बाकी क्रिकेटर्स ऐसा करते हैं। अब इसमें बाकी क्रिकेटर्स भारत के हैं या अन्य देशों के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि विदेशों में अक्सर ऐसा कल्चर देखा जाता है जहां ड्रिंक करना कॉमन बात होती है। मगर भारत में खासतौर से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नियमों के लिहाज से यह गलत हो सकता है।