Rishi Dhawan Retirement News: भारत और हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण के समापन के बाद की। 34 साल के ऋषि धवन को भारत के लिए सिर्फ 4 मैच (तीन एकदिवसीय और एक टी20 इंटरनेशनल) ही खेलने का मौका मिला। उन्होंने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 18 जून 2016 (एकमात्र टी20 इंटरनेशनल) को खेला था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बहुत शानदार है।
ऋषि धवन के 9470 रन और 657 विकेट
ऋषि धवन अब तक कुल 9470 रन और 657 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अब तक 98 फर्स्ट क्लास, 134 लिस्ट ए और 135 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 42.31 के औसत से 4824 फर्स्ट क्लास रन बनाये हैं। इसमें उनके 6 शतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 195 रन है।
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 353 विकेट भी लिये हैं। वहीं लिस्ट ए में 38.23 के औसत से 2906 रन बनाये हैं। इसमें उनका एक शतक है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 186 विकेट भी लिए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 30.00 के औसत और 121.33 के स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाये हैं। उन्होंने टी20 में 7.60 की इकॉनमी से 118 विकेट भी लिए हैं।
सिर में चोट लगने के बाद फेस गार्ड पर पहनकर लौटे थे
ऋषि धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के दौरान फेस गार्ड लगाकर मैदान पर उतरे थे। फेस गार्ड के चलते ऋषि धवन का नाक और ऊपरी हिस्सा ढका हुआ था। ऐसा उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए किया था। वह रणजी ट्रॉफी के दौरान सिर में चोट लगने के बाद मैदान पर लौटे थे। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट के दौरान फॉलो थ्रू पर गेंद फील्ड करते हुए चेहरे पर चोट लग गई थी। ऋषि धवन तब कुछ दिन पहले ही नाक (nose) की इंजरी से उबरे थे। इसके चलते उन्होंने गेंदबाजी के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह की फेस गार्ड पहना था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहेंगे
ऋषि धवन ने सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास लिया है। इसका मतलब है कि वह रणजी ट्रॉफी सत्र के शेष समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहेंगे। हिमाचल प्रदेश वर्तमान में प्रतियोगिता के ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है। ऋषि धवन ने इस सीजन में हिमाचल के सभी पांच मैच खेले हैं। वह 79.40 के औसत से 397 रन बनाकर हिमाचल के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 28.45 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं।
सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान
ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि, मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह उठने का मेरा कारण रहा है।’