भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इन दिनों बेजोड़ नजर आ रहा है। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार लय में दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर गई विराट सेना का धमाल जारी है। क्रिकेट के मैदान पर तो भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब है ही लेकिन इसके अलावा इस टीम ने जिस वजह से खूब नाम कमाया है वह है इनकी फिटनेस। अपने खेल के साथ-साथ इन दिनों भारतीय खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी काफी समय देते हैं। खुद कप्तान कोहली घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। अक्सर वह अपने एक्सरसाइज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान कोहली और टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक ही तरह की एक्सरसाइज में अपना दम दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पंत इन दिनों प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। उनकी जगह केएल राहुल ही विकेटकीपिंग और सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पंत को लेकर कोच शास्त्री ने भी बयान दिया था कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार करने की जरूरत है।

 

 

आकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने पहले शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। इसके बाद केएल राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। इन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में वापसी करे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।