अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि विकेट के पीछे संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में सुधार के लिए एक विशेषज्ञ को नियुक्त किया जाएगा। पंत ने कुछ समय पहले भी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे की देखरेख में काम किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को तीसरे वनडे मैच में पंत ने कई कैच टपकाए जिसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम चयन के मौके पर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘पंत को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार करना होगा। हम उनके लिए विशेषज्ञ विकेटकीपिंग कोच रखेंगे।’

22 साल के इस विकेटकीपर को टीम प्रबंधन का पूरा साथ मिल रहा है लेकिन उन्हें लगता है कि पंत को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पंत के खराब प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान मैदान में मौजूद दर्शक बार बार धोनी का नाम ले रहे थे। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा कि पंत की जगह धोनी का नाम लेना इस युवा खिलाड़ी के लिए अपमानजनक होगा।बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी पंत का समर्थन करते हुए कहा था कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी हैं जिन्हें परिपक्व होने में समय लगेगा।

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर थे लेकिन उन्हें सूरत में गुजरात के अगले रणजी ट्रोफी मैच में खेलने के लिए भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल की स्वीकृति मिल गई है।

सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी भारत की टी20 और वनडे टीम में वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 सीरीज से ब्रेक दिया गया है। टीम चयन के बाद यहां सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष एमएमके प्रसाद ने अनौपचारिक रूप से जुटे संवाददाताओं से कहा, ‘जसप्रीत की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दोनों टीमों में वापसी हुई है।’ (भाषा इनपुट के साथ)