विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों शानदार लय में दिख रहे हैं। उनकी ऐसी ही एक धमाकेदार पारी इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच हुए मैच में भी देखने को मिली जहां उन्होंने नाबाद 73 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई और लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली। खास बात यह रही कि इस मैच में केएल राहुल भी अपनी पुरानी लय में नजर आए और उन्होंने 42 रनों की पारी खेली। केएल राहुल काफी समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, वहीं कॉफी विद करण के शो में विवादित बयान के चलते उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन निलंबन हटने के बाद वो इंडिया ए में मुकाबला खेल रहे हैं।

तिरुवनंतपुराम में खेले गए इस चौथे मुकाबले में इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन ही बनाए और इंडिया ए के कप्तान और गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इस मैच में इंडिया ए के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसके चलते इंग्लैंड लायंस की टीम ने 55 रन तक पहुंचने में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद क्पातन सैम बिलिंगिस (24) और ओलिवर पोप (65) ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन चाहर ने बिलिंग्स को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने जब इंडिया ए की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन केएल राहुल के 42 और पंत के नाबाद 73 रनों की पारी के चलते भारत ए ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं इस मैच में हुड्डा ने भी कमाल 47 रनों की पारी खेली और पंत के साथ पांचवें विकेट की 120 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 46 . 3 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की।