भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शनिवार (12 जुलाई) को इंग्लैंड के गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसा दिया। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 22.3 ओवर में 103 रन बनाए। हालांकि, लंच से ठीक पहले इंग्लैंड को गलती से पंत का बेशकीमती विकेट मिल गया। चोटिल उंगली के कारण दर्द में खेल रहे ऋषभ पंत लंच से पहले तेजी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। पंत का विकेट 98 रन पर खेल रहे राहुल को शतक पूरा करने के चक्कर में गिरा।

भारत की पारी में 65वां ओवर शोएब बशीर करने आए। केएल राहुल स्ट्राइक पर थे। पहली गेंद को उन्होंने स्वीपर कवर की खेला और 1 रन लिया। उन्होंने पंत के दूसरे रन के लिए न भागने पर नाखुशी जताई। पंत ने बशीर की अगली गेंद को डिफेंड किया। फिर तीसरी गेंद को उन्होंने ऑफ साइड की ओर डिफेंड किया। राहुल ने रन के लिए कॉल किया।

स्टोक्स की होनी चाहिए तारीफ

पंत ने राहुल के कॉल का देरी से रिप्लाय किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चालाकी दिखाई। कवर में तैनात इंग्लैंड के कप्तान ने गेंद उठाया और गेंदबाज के छोर पर डायरेक्ट थ्रो मारा। पंत ने अपना बल्ला घसीटते हुए रन पूरा करने की कोशिश की, लेकिन वह रन पूरा करने में असफल रहे। यहां स्टोक्स की तारीफ होनी चाहिए। आमतौर पर ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजी छोर पर थ्रो होता, लेकिन वह जानते थे कि राहुल ने पहले से स्टार्ट लिया था। वह आसानी के क्रीज में पहुंच जाते। ऐसे में उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर थ्रो किया।

लॉर्ड्स में शतक ठोक केएल राहुल ने हासिल की दुर्लभ उपलब्धि

ऋषभ पंत की जाबाजी

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हुए ऋषभ पंत उसके बाद विकेटकीपिंग नहीं कर पाए। वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 112 गेंद पर 2 छक्के और 8 चौके की मदद से 74 रन बनाए। राहुल के साथ 141 रन की साझेदारी की। उन्होंने दर्द में बल्लेबाजी करके जाबाजी दिखाई।