भारतीय क्रिकेट टीम के नए स्टार ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह को भरने में लगे हुए हैं। वे कुछ हद तक इसमें कामयाब होते भी दिख रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें बहुत दूर जाना है। पंत ने इस साल के शुरू में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे से जबरदस्त वापसी की है। वे लगातार फॉर्म में हैं और टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। क्रिकेट की तरह रोचक पंत की निजी जिंदगी है। देहरादून से दिल्ली आए, ट्रेनिंग की और छा गए। इस दौरान उनकी कमाई में इजाफा भी है। कारों के शौकीन पंत के गैराज में अब करोड़ों रुपए की कारें हैं।

ऋषभ पंत का नेटवर्थ (Rishabh Pant net worth): पंत के नेटवर्थ में पिछले 5 साल में 9 गुना इजाफा हुआ है। 2021 में उनका नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर (36 करोड़ रुपए) है। नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और आईपीएल की सैलरी का है। उन्होंने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। पंत का सलाना नेटवर्थ 10 करोड़ रुपए है। हर मैच से उन्हें 2 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा वे बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में है। उन्हें ग्रेड-ए में रखा गया है। इससे उन्हें सलाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं।

2017 में पंत का नेटवर्थ 0.6 मिलियन डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपए) था। उसके बाद 2018 में 1.3 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़), 2019 में 2 मिलियन डॉलर (करीब 14 करोड़), 2020 में 3.1 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़) और 2021 में बढ़कर 5 मिलियन डॉलर (करीब 36.49 करोड़ रुपए) हो गया। पंत जेएसडब्ल्यू स्टील, नाइक, सिस्का, बूस्ट और बोट समेत कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।

ऋषभ पंत कार कलेक्शन (Rishabh Pant car collection): पंत के कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और फोर्ड कंपनी की गाड़ियां हैं। पंत के पास ऑडी ए8 (Audi A8), मर्सिडीज बेन्ज सी क्लास (mercedes benz c-class), मर्सिडीज बेन्ज जीएलई (Mercedes-Benz GLE) और फोर्ड मस्टैंग (ford mustang) है। इनकी कीमतें क्रमश: 2 करोड़, 80 लाख, एक करोड़ और 95 लाख है।