टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ग्राउंड पर कितने फनी क्रिकेटर हैं यह हम कई मौकों पर देख चुके हैं। इंटरनेशनल मैच में ऋषभ पंत की टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ जुगलबंदी बहुत ही शानदार होती है। इतनी ही नहीं पंत विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भी मजाक मस्ती करते नजर आते हैं। इतनी ही नहीं पंत तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी नहीं छोड़ते उनकी भी खिंचाई कई बार कर चुके हैं। इन दिनों पंत दलीप ट्रॉफी में इंडिया B के लिए खेल रहे हैं। पहले मैच में इंडिया ए के खिलाफ पंत ने कुलदीप यादव से जमकर मजाक मस्ती की।
पंत ने कुलदीप को ‘धमकाया’
सोशल मीडिया पर पंत और कुलदीप का एक वीडियो वायरल है जिसमें ऋषभ पंत विकेट के पीछे से कुलदीप को ‘धमकाते’ नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो इंडिया ए की दूसरी पारी के दौरान का है जब कुलदीप यादव और आकाशदीप बल्लेबाजी कर रहे थे। कुलदीप 46 गेंद का सामना करने के बाद 14 रन बनाकर क्रीज पर थे और इंडिया बी के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। तभी पंत ने कुलदीप को कहा कि आउट हो जा न यार।
क्या बातचीत हुई ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच?
इस बातचीत की शुरुआत सबसे पहले पंत ने ही की थी। पंत ने कुलदीप से कहा था- इसको सिंगल लेने दे, बहुत तगड़ा प्लान बनाया है। फिर जवाब में कुलदीप ने कहा- ठीक है यार, क्यों परेशान हो रहा है? फिर ऋषभ ने कहा- आउट हो जा न यार..।
पंत और कुलदीप के बीच और भी हुई थी बातचीत
इसके अलावा पंत ने कुलदीप को मां कसम खाने के लिए भी बोल दिया था। इन दोनों का एक और वीडियो भी सामने आया था जिसमें पंत ओवर की आखिरी गेंद पर फील्डिंग सेट कर रहे थे। उस समय कुलदीप ने कहा था, “सब ऊपर रहना सिंगल के लिए सारे”। कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत की बातें सुनीं और कहा “मैं नहीं लूंगा”। ऋषभ पंत ने इसके बाद एक मजेदार टिप्पणी की और कहा “खा ले मां कसम नहीं लेगा।” और दोनों क्रिकेटर हंस पड़े।