भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता। दुबई में जश्न के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर लौटा। हालांकि एक ऐसा क्रिकेटर था जो कि एयरपोर्ट से सीधा शादी के बैंड पर नाचने पहुंचा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने अपने देश के लिए फर्ज पूरा करने के बाद भाई का फर्ज पूरा करने पहुंच गए।
ऋषभ पंत की बहन की है शादी
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी हो रही है। सोमवार शाम को उनकी मेहंदी का कार्यक्रम था। ऐसे में खिलाड़ी पंत एयरपोर्ट से सीधा शादी के वेन्यू के पहुंचे। अपने चैंपियन का स्वागत करने के लिए ऋषभ पंत की बहन और मां गेट पर ही मौजूद थे। तीनों ने बैंड और ढोल पर जमकर डांस किया। ऋषभ पंत के होने वाले जीजा भी अपने साले के स्वागत के लिए पहुंचे थे।
बहन की शादी में जमकर नाचे ऋषभ पंत
पंत ने फिर मेहंदी में भी जमकर डांस किया। वह बैंगनी रंग के कुर्ते में दिखाई दिए। पंत ने बहन के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई। साक्षी ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पंत की बहन की सगाई कुछ समय पहले ही हुई थी जिसमें कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। महेंद्र सिंह धोनी, नितीश राणा, इशान किशन जैसे खिलाड़ी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।