भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस मैच में वैसे तो कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले लेकिन ऋषभ पंत दोहरी भूमिका निभाते दिखे। एक विकेटकीपर के तौर पर तो वो इस मुकाबले में जलवे बिखेर ही रहे हैं लेकिन साथ ही साथ वो कमेंट्री के माध्यम से भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो पैट कमिंस को स्लेज भी कर रहे हैं और एक पूरे ओवर कमेंट्री भी कर रहे हैं।
दरअसल भारत के 323 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही हालांकि मार्श ने पारी को संभाला लेकिन 60 रन बनाकर वो चलते बने । इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए पैट कमिंस मैदान में आए थे और अश्विन के हाथों में गेंद थी। अश्विन की गेंद कमिंस की समझ से बाहर थी वहीं विकेटों के पीछे से पंत उनपर मजाकिया तंज भी कस रहे थे कि पैट यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं। साथ ही अश्विन को सराह भी रहे थे। एक पूरे ओवर उनकी इस कमेंट्री ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है।

 

बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीकतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और पुजारा के शतक के चलते पहली पारी में 250 रन बनाए थे जबकि इसके जवाब में मेजबान टीम 235 के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में भारत ने रहाणे और पुजारा के अर्धशतक के चलते 323 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 195 रन बना लिए थे।