एक लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों की वापसी होगी। टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें लगभग एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत का कहना है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टेस्ट टीम देखकर ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के लिए दुख हुआ।
श्रीकांत को सरफराज के लिए बुरा लगा
1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम में शामिल श्रीकांत ने अपने बेटे अनिरुद्ध से यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लगता है। आप अच्छा खेलें तब भी आप बाहर हो सकते हैं। कोई बड़ा खिलाड़ी चोट से वापसी करता है और आप अपनी जगह खो बैठते हैं। ऋषभ पंत आए तो जुरेल को बाहर जाना पड़ा।’
केएल राहुल को मिलेगा मौका
श्रीकांत ने यहां यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए केएल राहुल को तरजीह क्यों दी जाएगी। श्रीकांत ने कहा, ‘जब आप सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज है तो आपके दिमाग में केएल राहुल आते हैं। आप सोचते हैं कि केएल राहुल ही वह खिलाड़ी हैं जिनकी आपको जरूरत है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। मुश्किल गेंदबाजी हो तो केएल राहुल, शानदार गेंदबाजी हो तो केएल राहुल। आपके पास कोई और नहीं है। क्लासी रॉल्स रोयेस राहुल।
टीम इंडिया के लिए राहुल का फॉर्म है अहम
पिता की बात से सहमत होते हुए बेटे अनिरुद्ध ने कहा, ‘मुझे लगता है कि केएल ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी की थी। उसे देखते हुए राहुल का फॉर्म काफी अहम है। मुझे लगता है कि यह सीरीज हमारे समय की सर्वेष्ठ सीरीज में होगी।’