इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार (27 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतका था। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने अद्भुत अंदाज में शतक का जश्न मनाया और बेहतरीन फिटनेस का परिचय दिया।

54 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद पंत ने समरसॉल्ट मारकर शतक का जश्न मनाया। पंत 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए। इससे लखनऊ ने 227/3 का स्कोर बनाया। पंत की पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए। संजीव गोयनका ने एक्स पर पंत के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की और ‘Pant’astic! लिखा।

ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना के हो गए थे शिकार

ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में बड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जब उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकराई तो उनतो गंभीर चोट आई थी। रुड़की में अपने घर जा रहे इस खिलाड़ी को देहरादून ले जाने से पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर, पीठ और पैरों में चोट आई थीं। देहरादून के एक अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद पंत को एयरलिफ्ट करके मुंबई ले जाया गया, जहां वे बीसीसीआई के विशेषज्ञ सलाहकार की देखरेख में थे। दाएं घुटने के तीनों लिगामेंट्स की सर्जरी के बाद पंत ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब किया।

सड़क दुर्घटना के बाद पंत की शानदार वापसी

27 वर्षीय पंत ने शानदार वापसी की और पिछले साल मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वापसी की। इसके बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की और कार दुर्घटना के बाद बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में शतक जड़ा। उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 280 रन से जीत दर्ज की। पिछले आईपीएल में पंत ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 446 रन बनाए थे।