पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लेते हैं तो आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत ले सकते हैं। ऋषभ पंत इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं जो दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे और आईपीएल 2023 में अपनी टीम दिल्ली के लिए नहीं खेल पाए थे। उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2024 में एक बार फिर से दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने 9 नवंबर को कहा था कि पंत अच्छी स्थिति में हैं और आईपीएल 2024 में टीम का नेतृत्व करेंगे।

2025 में पंत का टारगेट कर सकती है सीएसके

ऋषभ पंत ने कोलकाात में दिल्ली कैपिटल्स के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे, लेकिन अभ्यास सत्र में वह हिस्सा नहीं ले पाए थे। इससे जाहिर तो हो रहा कि वह वापसी की राह पर हैं और संभावित रूप से वह आईपीएल 2024 के लिए तैयार हो सकते हैं। वहीं एमएस धोनी की बात करें तो उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है और वह सीजन के शुरुआत से ही सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं। अब उनका भविष्य सीएसके के साथ क्या होगा इस पर सबकी नजर बनी हुई है और वह इस सीजन में अपनी टीम के लिए खेलेंगे। 42 साल की उम्र में भी सीएसके का नेतृत्व करना उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है।

आईपीएल 2025 में धोनी के भविष्य को लेकर जो अनिश्चितता है उसे देखते हुए दीप दासगुप्ता ने एक दिलचस्प बयान दिया। पूर्व विकेटकीपर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो में कहा कि सीएसके अपने महान कप्तान एमएस धोनी के प्रतिस्थापन के रूप में ऋषभ पंत को टारगेट कर सकता है। उन्हें लगता है कि धोनी और पंत की सोच बहुत समान है और अगर सीएसके आईपीएल 2025 में पंत को अपनी टीम का हिस्सा बनाते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। धोनी और पंत एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं और काफी करीब भी हैं। दोनों की सोच एक जैसी है और वह बेहद आक्रामक और सकारात्मक हैं साथ ही जीतने के लिए आपस में काफी बातें करते रहते हैं।