टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन समय-समय पर उन्हें मैदान पर देखा जाता है। आईपीएल में भी पंत मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। इस बीच ऋषभ पंत को एकबार फिर ग्राउंड पर स्पॉट किया गया। शनिवार को पंत और हार्दिक पंड्या दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल देखने मैदान पर पहुंचे।
लाइट मूड में नजर आए पंत और पंड्या
वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल को देखने के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या एकसाथ ग्राउंड पर दिखे। पंत और पंड्या की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें दोनों बेहद लाइट मूड में नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऋषभ बिना नी कैप के मैदान पर दिखे। पंत इस दौरान पहले फिट भी नजर आ रहे थे। पंत और पंड्या को इस दौरान काफी बातचीत करते हुए देखा गया।
जुलाई आखिर में वेस्टइंडीज रवाना होंगे पंड्या
ऋषभ पंत के साथ हार्दिक पंड्या का ब्रोमांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पंड्या अभी भारत में ही हैं। आईपीएल के बाद से पंड्या अभी क्रिकेट से दूर हैं। पंड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम के कप्तान होंगे।
पंत की कब होगी मैदान पर वापसी?
बता दें कि ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में ऋषभ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। पंत को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह विश्व कप तक फिट होना चाहते हैं। खुद बोर्ड भी उन्हें फिट करने की कोशिश में है। ऋषभ पिछले 7 महीने से रिकवर कर रहे हैं।