ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम की नजर अब इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज पर है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि इस सीरीज की प्लेइंग इेलवन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह नहीं बनती है।
संजू सैमसन ने खुद को किया प्रदर्शन
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में संजय बांगड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की जगह नहीं बनती है। उनकी जगह संजू सैमसन टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ पिछली सीरीज को अगर हम देखें तो संजू सैमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मिले मौके को भुनाया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। टीम में केवल एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज रह सकता है।’ संजू सैमसन ने पिछले पांच टी20 में ओपनिंग करते हुए करते हुए 3 शतक जमाए हैं।
ऋषभ पंत की नहीं बनती जगह
संजय बांगड़ के मुताबित ऋषभ पंत की टीम में जगह तभी बनती है जब वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें। बांगड़ ने कहा, ‘अगर टॉप 3 में बल्लेबाजी करती है तो टीम में उनकी जगह बनती है। हालांकि अगर पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करें तो उनकी जगह नहीं बनती। भले ही टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हो लेकिन टी20 क्रिकेट में प्रतियोगिता का स्तर ऐसा ही है कि उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।’
तिलक वर्मा भी बेहतर विकल्प
बांगड़ के मुताबिक सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं बल्कि तिलक वर्मा भी पंत के बाहर होने का कारण हो सकते हैं। बांगड़ ने कहा, ‘तिलक वर्मा भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और शानदार कर रहे हैं। अगर टीम बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन के बारे में सोचते हैं तो भी पंत को मौका नहीं मिलेगा क्योंकि टीम के पास काफी विकल्प हैं।’ ऋषभ पंत ने टॉप तीन में खेलते हुए 19 टी20 मैचों में 22.43 के औसत से 359 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 47 पारियों में 23.61 के औसत से 850 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें – रोहित शर्मा टेस्ट की तैयारी के लिए खेलें घरेलू मैच…., भारतीय कप्तान को बचपन के कोच से मिला वापसी का ‘गुरुमंत्र’