नरसिं‍ह यादव 26 साल 

खेल: कुश्‍ती 74 किलो वर्ग पुरुष वर्ग

हाईलाइट: 2014 कॉमनवेल्‍थ खेलों में गोल्‍ड मैडल

नरसिं‍ह यादव मूलत: उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन उनका परिवार रहता मुंबई में हैं। नरसिंह 74 किलो भारवर्ग में रियो में कंपीट करेंगे। हालांकि रियो में जाने से पहले ही सुशील कुमार के साथ वे विवादों में आ गए। नरसिंह ने कोटा हासिल किया था जबकि सुशील का कहना था कि दोनों के बीच ट्रायल हो और इसमें जो जीते उसे रियो भेजा जाए। मामला कोर्ट तक गया और वहां पर नरसिंह के पक्ष में फैसला गया। नरसिंह ने 2012 में लंदन ओलंपिक में भी हिस्‍सा लिया था। 2010 में कॉमनवेल्‍थ खेलों में उन्‍होंने गोल्‍ड मैडल हासिल किया था जिसके बाद उन्‍हें पुलिस की नौकरी मिली। 2014 के कॉमनवेल्‍थ खेलों में भी उन्‍होंने गोल्‍ड मैडल जीता। नरसिंह के पिता पंचम यादव जोगेश्‍वरी में डेयरी चलाते हैं। पिछले साल डीएसपी की पोस्‍ट के एग्‍जाम के दौरान नरसिंह नकल करते हुए पकड़े गए थे लेकिन बाद में उन्‍हें क्‍लीन चिट दे दी गई थी।