भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी काफी फिल्मी है और इन दोनों की बातचीत किस तरह से शुरू हुई इसके बारे में रिंकू सिंह ने खुद बताया। रिंकू सिंह ने पूरे विस्तार से बताया कि किस तरह से उनकी और प्रिया सरोज के बीच बात शुरू हुई और शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि वो अपनी बातचीत को किस तरह से आगे बढ़ाएं।
रिंकू सिंह ने राज शमनी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि प्रिया ने मेरी एक-दो फोटो को लाइक किया तब मैंने सोचा कि चलो इनको एक-दो मैसेज करके देखते हैं कि क्या होता है। मुझे आइडिया नहीं था कि किस तरह से लड़की से बातचीत करते हैं, कैसे मैसेज किया जाता है। हालांकि मुझे उनका रिप्लाई आ गया था। इसके बाद रिंकू से पूछा गया कि आपने प्रिया को क्या मैसेज किया था।
शुरुआत में नितीश भाई ने प्रिया से बात की थी
इसका जबाव देते हुए रिंकू सिंह ने कहा कि मैंने सिर्फ हाय-हेलो किया था, जैसे कि नॉर्मल पूछते हैं कि कैसे हो आप, मैंने यही सब मैसेज किया था। इसके बाद रिंकू ने आगे बताया कि मुझे पता नहीं था कि शुरुआत में कैसे बात की जाए तो मैंने अपना फोन नितीश राणा भाई को दे दिया और उन्होंने प्रिया के साथ बात की। प्रिया को भी नहीं पता था कि राणा भाई उनसे बात कर रहे हैं। फिर एक हफ्ता बीता और हमारी बातचीत होती रही तो फिर मैंने नंबर शेयर किया।
प्रिया से बात करने की आदत हो गई थी
नंबर शेयर होने के बाद हमारी बातचीत शुरू हुई और एक आदत सी हो गई थी मुझे प्रिया के साथ बात करने की। मैच से पहले भी मैं उनसे बात करता था। हालांकि उन्होंने मुझे वीडियो कॉल करने से मना किया था, लेकिन जब मैंने वीडियो कॉल की थी तो उन्होंने लाइट बंद की हुई थी और उन्हें अपना फेस नहीं दिखाना था, तो कुछ इस तरह से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। वो मुझे पसंद आने लग गईं और फिर इसी तरह से शुरुआत हुई।
I Love You कब बोलोगे
रिंकू सिंह ने इससे आगे बात करते हुए कहा कि मैं प्रिया से बात करते हुए बोलता रहता था कि हमारे बीच बातचीत तो हो रही है, लेकिन यार तुम मुझे I Love You कब बोलोगी। हालांकि ये बातें में मजाक में ही बोल रहा था। फिर कुछ इसी तरह से बात बनी। रिंकू सिंह ने इस दौरान बताया कि मैंने आईपीएल में जो 5 छक्के लगाए थे उसके बाद ही मेरी जिंदगी बदली और फिर जो कुछ मुझे हासिल हुआ वो अविश्वसनीय था।