भारतीय क्रिकेट के नए बल्लेबाजी सेंसेशन रिंकू सिंह ने जिन परिस्थितियों का सामना करते हुए टीम इंडिया तक पहुंचने का मुकाम हासिल किया वह तारीफ के काबिल है। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में नाजुक स्थिति में भारत के लिए नाबाद 22 रन की पारी खेलते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई और साबित किया कि उनमें बड़ा फिनिशर करने की काबिलियत है। इस मैच में जीत के बाद रिंकू सिंह ने खुद बताया कि किस भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद की और वह उनके लिए सबकुछ हैं।
सुरेश रैना ने की सबसे ज्यादा मदद
रिंकू सिंह ने कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना उनके रोल मॉडल हैं साथ ही उनकी प्रेरणा भी हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि मैं वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विनर टीम का हिस्सा रह चुके रैना को फॉलो करता था और उनकी तरह ही बल्लेबाजी करने की कोशिश करता था। टीओआई से बात करते हुए रिंकू सिंह ने कहा कि मैं सुरेश रैना भैया का बड़ा फैन हूं और उन्हें कॉपी करने की कोशिश करता हूं। उन्होंने मेरी लाइफ और मेरे करियर में बड़ा रोल प्ले किया है।
रिंकू सिंह ने कहा कि सुरेश रैना ने मेरी हर तरह से मदद की यहां तक कि उन्होंने मुझे बैट दिए, पैड दिया और वह सब कुछ दिया जो क्रिकेट खेलने के लिए मेरी जरूरत थी। वह मेरे लिए हर चीज बिना कुछ कहे और बिना कुछ मांगे ही भेज दिया करते थे। वह मेरे लिए सबकुछ हैं और जब मैं किसी डाउट में होता हूं तो मैं उन्हें फोन करता हूं और मेरे लिए वह बड़े भाई से भी बढ़कर हैं। उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से प्रेशर हैंडल करना है। उन्होंने कहा कि टाइम ले, 4-5 बॉल ले, सेटल हो और फिर अपने हाथ खोल। उनकी इस टिप्स ने मेरी आईपीएल में काफी मदद की और अब यही बातें भारत के लिए खेलते हुए भी मेरे काम आ रही है।