आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद जब उन्हें एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह दी गई तब कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस फैसले पर निराशा जाहिर की, लेकिन रिंकू सिंह ने इस अहम टूर्नामेंट से पहले यूपी प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में शतक लगाकर अपने फॉर्म में होने का संकेत दिया साथ ही आलोचकों को करारा जबाव दिया।
रिकूं सिंह ने 21 अगस्त को यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की तरफ से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली और 168 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की टीम मुश्किल में फंस गई थी। मेरठ के 4 विकेट सिर्फ 38 रन पर गिर गए थे और टीम मुश्किल में थी, लेकिन इसके बाद रिंकू ने कमाल कर दिया।
रिंकू ने आखिरी 14 गेंदों पर बनाए 51 रन
रिंकू ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 48 गेंदों पर 108 रन बनाए और नाबाद रहते हुए मैच जीत लिया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छ्क्के लगाए और उन्होंने आखिरी 5 छक्के आखिरी 6 गेंदों पर लगाए। ये रिंकू सिंह के टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक भी रहा और इसकी अहमियत इस वजह से भी थी क्योंकि इस बैटर पर एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। रिंकू ने अपने पहले 58 रन 34 गेंदों पर बनाए और इसके बाद 14 गेंदों पर 364.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 51 रन ठोक दिए।
प्रिया सरोज ने लुटाया प्यार
रिंकू सिंह की इस शतकीय पारी के बाद सांसद और उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी तस्वीर लगाई और साथ में दिल वाली इमोजी लगाकर उनके प्रति अपना प्यार प्रकट किया। प्रिया सरोज ने रिंकू सिंह की तस्वीर लगाई और उस पर तीन बार शतक, शतक, शतक लिखा हुआ था। प्रिया सरोज को क्रिकेट से काफी लगाव है और वो कुछ दिन पहले जब रिंकू सिंह यूपी प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट की तैयार कर रहे थे तब वो अचानक ही ग्राउंड में पहुंच गई थीं। प्रिया का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।