आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन के दम पर केकेआर के निचले क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सबको खूब प्रभावित किया है। रिंकू सिंह ने दिखाया है को वो आक्रामक अंदाज में तो बल्लेबाजी कर ही सकते हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो परिस्थितियों को समझते हुए भी पारी को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।

सीएसके के खिलाफ रिंकू सिंह की ऐसी ही पारी देखने को मिली जब केकेआर के तीन बल्लेबाज 33 रन के स्कोर पर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने इस स्थिति में टीम के लिए काफी अच्छी पारी खेली और जीत का रास्ता आसान कर दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव और आंद्रे रसेल के इन रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

रिंकू सिंह ने तोड़ दिया सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 3 छक्के व 4 चौकों के साथ 43 गेंदों पर अहम 54 रन की पारी खेली जो इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक भी रहा। वहीं उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान नितीश राणा के साथ मिलकर 99 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत की राह आसान कर दी। अपनी पारी में लगाए 3 छक्कों की मदद से उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया। अब आईपीएल के इस सीजन में वो चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इस लीग में चेज करते हुए रिंकू सिंह ने अब तक कुल 18 छक्के लगाए हैं और उन्होंने सूर्यकुमार यादव को दूसरे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने अब तक इस सीजन में चेज करते हुए 17 छक्के लगाए हैं। वहीं निकोलस पूरन 16 छक्के साथ ही फॉफ डुप्लेसिस 14 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

आईपीएल 2023 में चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

18 – रिंकू सिंह
17 – सू्र्य कुमार यादव
16- निकोलस पूरन
14 – फॉफ डुप्लेसिस

आंद्र रसेल के आगे निकले रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने इस सीजन में केकेआर के लिए खेलते हुए अब तक 407 रन बनाए हैं। इसके बाद वो आईपीएल के किसी एक सीजन में नंबर पांच या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए साथ ही चौथे नंबर पर आ गए। आईपीएल में इस सीजन में नंबर 5 और उसके नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम पर दर्ज हैं और उन्होंने ये कमाल साल 2018 में 472 रन बनाकर किया था।

IPL के एक सीजन में नंबर 5 और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

472 – दिनेश कार्तिक, 2018 (15 पारी)
437 – डेविड मिलर, 2022 (14)
419 – किरोन पोलार्ड, 2013 (17)
407 – रिंकू सिंह 2023 (13)
406 – आंद्रे रसेल 2019 (11)

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats