उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ को काशी के हाथों करीबी मुकाबले में 5 रन से हार मिली। आखिरी ओवर में मेरठ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 20 रन बनाए थे, लेकिन ये टीम सिर्फ 15 रन की बना पाई।
मेरठ को हराकर फाइनल में पहुंची काशी
इस मैच में काशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए। मेरठ को जीत के लिए 167 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। अगर रिंकू सिंह आखिरी ओवर में आउट नहीं होते तो शायद उनकी टीम को जीत मिल जाती। वहीं इस मैच में जीतकर काशी टीम फाइनल में पहुंच गई।
मेरठ की टीम ने बेशक पहला क्वालिफायर गंवा दिया, लेकिन उसके पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। अब एलिमिनेटर मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी उसके साथ मेरठ की टीम दूसरे क्वालिफायर में भिड़ेगी और अगर इस टीम को जीत मिलती है तो फिर ये फाइनल में पहुंच सकती है।
काशी के खिलाफ मेरठ की तरफ से कप्तान रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 173.91 का रहा तो वहीं ऋतुराज शर्मा ने 38 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरी तरफ काशी की तरफ से कप्तान करन शर्मा ने 26 गेंदों पर सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली।
6 गेंदों पर मेरठ नहीं बना पाई 20 रन
मेरठ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 20 रन बनाए थे और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने 2 रन बनाए और फिर उन्होंने दूसरी व तीसरी गेंदों पर लगातार 2 चौके लगाए, लेकिन फिर वो चौथी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग के लिए जीशान अंसारी आए और पांचवीं गेंद पर चौका जरूर लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर वो एक भी रन नहीं बना पाए और मेरठ को हार मिली। रिंकू सिंह ने 2 ओवर गेंदबाजी भी की और इसमें 13 रन देकर एक विकेट भी लिया।